Qissa IPL ka :When KL Rahul abused Mayank Agarwal on hitting a six off Mohammad Nabi|वनइंडिया हिंदी

2020-04-26 1

Mayank recalled an incident during a match between Kings XI Punjab and Sunrisers Hyderabad where he was abused by the newly-appointed KXIP skipper. "When I played Mohammad Nabi and I hit him for a six. I thought, okay, I have hit him for a six, now let me go and check with you what is the plan. I came closer and You abused me, what was that about," Mayank told Rahul. India's white-ball wicket-keeper batsman then explained what prompted an angry reaction from him as he reminded Mayank how he ignored his advice

साल 2019 के आईपीएल सीजन की बात है. किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने किसी तरह 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. उधर, टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 62 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली. चूँकि, मोहाली में मैच खेला जा रहा था तो पंजाब को अपने घर में हर हाल में जीत चाहिए थी. जब पंजाब की टीम बैटिंग करने उत्तरी तो क्रिस गेल 16 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद बारी आई मयंक अग्रवाल की. केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने शानदार शतकीय साझेदारी की. केएल राहुल 71 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. तो वहीं, मयंक अग्रवाल ने भी 55 रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रख दी.

#KLRahul #MayankAgarwal #IPL2020